पीएम मोदी के केरल दौरे पर सतीसन का तंज, बोले- बार-बार आने से BJP को वोट नहीं मिलेंगे

पीएम मोदी पिछले दो सप्ताह में दो अलग-अलग मौकों पर तीन दिनों के लिए राज्य के दौरे कर चुके हैं। बीजेपी का न तो 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में और न ही राज्य की 20 लोकसभा सीटों में कोई प्रतिनिधित्व है।

वी.डी. सतीसन ने कहा कि पीएम मोदी के बार-बार केरल जाने से बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे।
वी.डी. सतीसन ने कहा कि पीएम मोदी के बार-बार केरल जाने से बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे।
user

नवजीवन डेस्क

पीएम मोदी के केरल दौरे को लेकर कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने निशाना साधा है। सतीसन ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरों से यहां बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे। सतीसन ने कहा कि पीएम मोदी को केरल में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने का पूरा अधिकार है।

उन्होंने कहा, “उनका हमेशा स्वागत है, लेकिन उनके बार-बार आने से यहां बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे। उनकी पार्टी की केरल में कोई प्रासंगिकता नहीं है, जहां के लोग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं और समाज को विभाजित करने की बीजेपी की विभाजनकारी रणनीति सफल नहीं होगी।”


पीएम मोदी पिछले दो सप्ताह में दो अलग-अलग मौकों पर तीन दिनों के लिए राज्य के दौरे कर चुके हैं। बीजेपी का न तो 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में और न ही राज्य की 20 लोकसभा सीटों में कोई प्रतिनिधित्व है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia