शराब घोटाले को लेकर BJP ने जारी किया एक और स्टिंग वीडियो, 'आप' सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है वीडियो में

बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस स्टिंग से पूरे घोटाले का पर्दाफाश हो गया कि यह पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने एक और वीडियो स्टिंग दिखाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी मुख्यालय में इस स्टिंग के वीडियो को दिखाकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के घोटाले का जो नया स्टिंग वीडियो सामने आया है उस वीडियो में शराब घोटाले में जांच एजेंसी सीबीआई के आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है।

स्टिंग के वीडियो का हवाला देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस वीडियो में आरोपी नंबर 9 अमित अरोड़ा यह बता रहा है कि किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से यह घोटाला हुआ। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस स्टिंग से पूरे घोटाले का पर्दाफाश हो गया कि यह पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई। अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया और शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए किया गया।


त्रिवेदी ने कहा कि वीडियो से यह पता लग रहा है कि छोटे-मोटे प्लेयर को इंडस्ट्री में आने से रोकने के लिए 5-5 करोड़ रुपए तक की मिनिमम फीस निर्धारित की गई। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।

वीडियो में अमित अरोड़ा ने सिर्फ दो आदमियों को दस हजार करोड़ रुपये का धंधा देने, नई आबकारी नीति के बहाने ब्लैक मनी को व्हाइट करने, दिल्ली से शराब को गुजरात पहुंचाने, दिल्ली के होटलों में बैठकर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह पॉलिसी बनाने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए कमीशन का खेल खेलने का आरोप दिल्ली सरकार पर लगाया है।


त्रिवेदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी का चरित्र कुछ ही सालों में इतना बदल गया है कि अब वो अपने कहे अनुसार ही स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद भी एक्शन लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि स्टिंग के पहले वीडियो पर भी अभी तक केजरीवाल सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है और अब यह दूसरा वीडियो भी आ गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia