महाराष्ट्रः बीजेपी विधायक ने लड़कों से किया वादा, ‘लड़की नहीं मान रही तो अगवा कर शादी करा दूंगा’

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एक बीजेपी विधायक राम कदम ने दही हांडी उत्सव के दौरान लड़कियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उत्सव में लड़कों को अपना नंबर देते हुए उन्होंने उनके लिए लड़कियों को अगवा कर लाने का वादा किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई के घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में दही हांडी उत्सव के आयोजन के दौरान स्थानीय बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़कियों को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उत्सव में मौजूद लड़कों को संबोधित करते हुए राम कदम ने उनके लिए लड़कियों को अगवा कर लाने की बात कही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राम कदम के एक वीडियो में वो लड़कों के लिए लड़कियां भगाकर लाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राम कदम कह रहे हैं, “मेरा नंबर ले लो। अगर किसी लड़के को लड़की पसंद है और उसके मां-बाप को भी पसंद है तो लड़की को भगाकर लाने में मैं मदद करूंगा।”

बताया जा रहा है कि दही-हांडी आयोजन में शामिल होने पहुंचे राम कदम वहां मौजूद गोविंदाओं को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि एक लड़के ने फोन कर उनसे कहा कि उसने एक लड़की को प्रपोज किया था और उसने मुझे इनकार कर दिया। इसके बाद बीजेपी विधायक ने कहा, “तुम लोग मेरा मोबाइल नंबर लिख लो। मैं तुम्हारी 100 फीसदी मदद करूंगा। पहले तुम्हारे माता-पिता से बात करूंगा। अगर वो शादी के लिए राजी नहीं होते, तो मैं तुम्हारी पसंद की लड़की को भगाकर लाऊंगा। फिर तुम उससे शादी कर लेना।” बता दें कि मुंबई के इस बड़े दही-हांडी आयोजन में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी पहुंचे थे।

हालांकि, इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। उन्होंने कहा कि वह वहां युवाओं को संबोदित कर रहे थे, तभी पीछे से किसी ने कुछ कहा तो उन्होंने उसको दोहराया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia