इंदिरा गांधी, राजीव गांधी पर ‘असंवेदनशील’ टिप्पणियों के लिए मालवीय को बर्खास्त करे BJP, जयराम रमेश ने नड्डा को लिखी चिट्ठी
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नड्डा को लिखे पत्र में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को मालवीय की टिप्पणियों को खारिज करना चाहिए।
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मंगलवार को आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं के संदर्भ में ‘‘असंवेनदशील’’ टिप्पणियां करने के लिए सत्तारूढ़ दल के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय को बर्खास्त किया जाए तथा बीजेपी देश से माफी मांगे।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नड्डा को लिखे पत्र में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को मालवीय की टिप्पणियों को खारिज करना चाहिए।
रमेश ने नड्डा को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा की गई हालिया टिप्पणियों के संबंध में गहरी चिंता और निराशा के साथ लिख रहा हूं। पूर्व प्रधानमंत्रियों श्रीमती इंदिरा गांधी और श्री राजीव गांधी की हत्याओं को लेकर की गई उनकी टिप्पणियां न केवल बेहद असंवेदनशील हैं, बल्कि संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए दुखद ऐतिहासिक घटनाओं को कमतर दिखाने का प्रयास भी है।’’
उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल हमारे सम्मानित नेताओं की स्मृति का अनादर करती हैं बल्कि देश में राजनीतिक चर्चा के लिए एक निंदनीय मिसाल भी स्थापित करती हैं।
रमेश ने पत्र में कहा, ‘‘आपकी (नड्डा) पार्टी हमारे इतिहास को फिर से लिखना और उसका अनादर करना जारी रखे हुए है, इसलिए आपको हमारे राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में श्रीमती इंदिरा गांधी जी और श्री राजीव गांधी जी दोनों के अपार योगदान की याद दिलाना महत्वपूर्ण है।’’
उनके मुताबिक, ‘‘इंदिरा गांधी ने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे देश की अखंडता को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजीव गांधी के प्रयासों से महत्वपूर्ण शांति समझौते की शुरुआत हुई जिससे संघर्ष से ग्रस्त क्षेत्रों में स्थिरता आई। इन नेताओं की हत्याएं हमारे देश के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक हैं, उनकी विरासत को कम करने का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।’’
रमेश ने कहा, ‘‘शांति के वैश्विक प्रतीक और हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दुखद हत्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना भी जरूरी है, जिन्हें उसी संगठन के माध्यम से आगे बढ़ाई गई नफरत और विभाजन की विचारधारा द्वारा मारा गया था जो भाजपा का मार्गदर्शन करती है।’’
उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा नेतृत्व अमित मालवीय की टिप्पणियों को खारिज करे।
रमेश ने नड्डा से कहा, ‘‘यदि बीजेपी वास्तव में हमारे देश के इतिहास और उसके नेताओं का सम्मान करती है, तो मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मालवीय को तुरंत उनके पद से हटाया जाए और भारत के लोगों से बिना शर्त माफी मांगी जाए।’’
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia