'हरियाणा चुनाव में हार देख बीजेपी बना रही बचकाने बहाने', हुड्डा बोले- चुनाव टालने की हो रही साजिश
बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में चुनाव टालने की मांग की है। पार्टी ने चुनाव तिथि से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है।
बीजेपी की हरियाणा इकाई ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है। शनिवार को प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख ने आयोग को पत्र भेजा है। कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से घबरा गई है और किसी भी तरह चुनाव टालना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।
बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में चुनाव टालने की मांग की है। पार्टी ने चुनाव तिथि से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। बीजेपी की इस मांग पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी ने कहा कि चुनाव में हार देख बीजेपी बचकाने बहाने बना रही है।
हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, “हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उसके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरुक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।“
गौरतलब है कि बीजेपी के इस मांग की चुनाव आयोग ने भी पुष्टि की है। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पुष्टि की कि आयोग को शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से पत्र की एक प्रति प्राप्त हुई है।
अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें प्रदेश बीजेपी से पत्र मिला है और हमने इसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia