राहुल गांधी से डरी हुई है बीजेपी, दीपक बैज ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दीपक बैज ने कहा, "देश में जब से राहुल गांधी लगातार जनता से मिल रहे हैं, सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तब से बीजेपी उनसे पूरी तरह डर गई है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर देश विरोधी बातें करने और देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। उनकी ओर से लगाए गए आरोपों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जोरदार जवाब दिया।
दीपक बैज ने कहा, "देश में जब से राहुल गांधी लगातार जनता से मिल रहे हैं, सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, तब से बीजेपी उनसे पूरी तरह डर गई है। राहुल गांधी जनता की आवाज हैं, वह सच्चाई को कभी नहीं छुपाते हैं, हमेशा सामने रखते हैं, बीजेपी कहीं ना कहीं इससे तिलमिला गई है।"
उन्होंने कहा, "रही बात देश को शर्मसार करने की, तो यह काम देश की सरकार ने किया है। अमित शाह को ध्यान होगा कि पीएम मोदी का वह बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं भारत में पैदा हुआ, मुझे शर्म महसूस हुई है। यह सब उन्होंने विदेशी धरती पर कहा था, शायद यह शब्द अमित शाह के ध्यान में होगा।"
दीपक बैज ने आगे कहा, "बीजेपी शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है और आगे भी रहेगी। बीजेपी अगर आरक्षण का समर्थन करती है, तो फिर छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ साल से ज्यादा समय से एसटी-एससी, ओबीसी आरक्षण बिल क्यों रुका है? मैं अमित शाह से यह पूछना चाहता हूं, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, बिल आपके पास है, आप कब पास करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "यह बिल राज्यपाल के पास लंबित है, इसे कब पास किया जाएगा। वह यह भी बताएं कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण कब दे रहे हैं। जनता को गुमराह करने और भ्रम फैलाने का काम बंद कीजिए।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia