देखें वीडियो: एमपी में बीजेपी सासंद और विधायक के बीच चले लात-घूंसे, जमकर हुआ गाली-गलौज
मध्य प्रदेश बीजेपी में अंतर्कलह अब मारपीट में बदल गई है। बुधवार को पार्टी के सांसद और विधायकएक दूसरे से उलझ गए और हाथ उठा लिया। दोनों ने एक दूसरे से धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौज किया।
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों तक पार्टी में एकता रहे और सत्ता और संगठन का तालमेल बना रहे, इसके लिए पार्टी और सरकार दोनों की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा ही एक कार्यक्रम है एकात्म यात्रा का जिसमें पार्टी और सरकार दोनों मिलकर वोटरों को रिझाने का काम कर रहे हैं। एकात्म यात्रा बुधवार को मालवा जिले के आगर पहुंची थी। लेकिन यात्रा के ध्वज को लेकर देवास-शाजापुर के बीजेपी सांसद मनोहर उंटवाल और आगर-मालवा के बीजेपी विधायक गोपाल परमार आपस में ही उलझ गए।
इस वीडियो में देखें कि किस तरह एक दूसरे से उलझे हैं बीजेपी सांसद और विधायक और किस तरह उनके समर्थकों के बीच चल रहे हैं लात-घूंसे। यह वीडियो हमने आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ आनंद राय के ट्वीटर पोस्ट से लिया है।
इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गालियां दीं और धक्का-मुक्की की। नेता जी को भिड़ते देख उनके समर्थक भी आपस में उलझ गए। समर्थकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और मारपीट हुई। करीब 15 मिनट तक वहां अफरा तफरी मची रही। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और पार्टी के वरिष्ठ नेता आगे आए और मामले को शांत कराया।
मामला खत्म होने के बाद अब सांसद-विधायक एक-दूसरे पर मंत्री बनने, चुनाव लड़ने और मारपीट, गाली-गलौच के आरोप लगा रहे हैं। इस विवाद को देखते हुए ध्वज को यात्रा में लेकर चलने के बजाय रथ में रखना पड़ा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia