महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और अपराध से बीजेपी का सीधा संबंध, सरकर का सारा ध्यान सिर्फ प्रचार में: अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, बीजेपी के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छुट्टा पशु, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब बेतहाशा बढ़ रहें हैं और इन सबके लिए बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार है। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, बीजेपी के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और अपराध में एक सीधा संबंध है। ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी।

उन्होंने आगे लिखा कि ये ‘पांच समस्याएं’ विकराल रूप धारण कर रही हैं और बीजेपी सरकार केवल प्रचार के नाम पर अखबारों या होर्डिंगों की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है और कहीं नज़र नहीं आ रही है। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर बीजेपी सरकार ये सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर भटकने पर मजबूर और वाहनों आदि से टकराने से घायल-चोटिल नहीं होगा, न मारा जायेगा और न ही किसी और के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनेगा।


अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई समझ लें कि तस्वीर खिंचवाने से ही अगर समस्याओं का समाधान हो जाता तो लोग शासन, प्रशासन और प्रबंधन की किताबें पढ़ने की बजाय फ़ोटो एलबम ही देखकर काम चला लेते।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia