बीजेपी घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी, 'जनसेवा' नहीं कर रही, बल्कि यह एक 'जानलेवा' सरकार है: जयवीर शेरगिल
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि बीजेपी घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है और वह 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि, एक 'जानलेवा' सरकार है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि बीजेपी घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है और वह 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि, एक 'जानलेवा' सरकार है।
जयवीर शेरगिल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "बीजेपी घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है - बढ़ती मामले, बढ़ती मौतें और ढहते हुए स्वास्थ्य इन्फ्रा इस बात का सबूत है कि बीजेपी 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि यह 'जानेलेवा सरकार' है। इतिहास बीजेपी की जुमलेबाजी को कभी भी माफ नहीं करेगा।"
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,14,835 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरूआत के बाद से देश में सबसे बड़ा एक दिवसीय मामला है।
इस बीच, वायरस के कारण 2,104 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें महामारी से होने वाले कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,84,657 हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है जब देश ने एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia