बीजेपी सरकार यूपी में कानून-व्यवस्था सुधारने में अक्षम : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि कानून व्यवस्था के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उदासीनता इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की योग्यता नहीं है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि कानून व्यवस्था के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उदासीनता इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की योग्यता नहीं है।
कांग्रेस ने कहा कि जब तक बीजेपी के नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए प्रदेश के थानों पर हमला और पुलिस की पिटाई करते रहेंगे तब राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर काबू नहीं पाया जा सकता।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ हिलाल अहमद ने कहा, "आज प्रदेश की पुलिस की यह हालत हो गई है कि वह प्रदेश के मंत्रियों की सुरक्षा करने में भी असमर्थ है। बरेली में एक मंत्री और बीजेपी के विधायक सत्यवीर त्यागी पर फायरिंग की गई। बीजेपी की सरकार में रेप, डकैती, चोरी, राहजनी और हत्या की घटनाएं आम बात हो गई है। प्रदेश की जनता बीजेपी से बुरी तरह त्रस्त है।"
हिलाल अहमद ने कहा कि अगर प्रदेश की कानून व्यवस्था तत्काल सही नही की गई, तो निश्चित रूप से लोगों का प्रदेश में रहना मुश्किल हो जाएगा। प्रदेश की जनता जंगलराज से जूझ रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता दिखा रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia