केरल सोना तस्करी मामले में बीजेपी और सीपीएम का हाथ : कांग्रेस
केरल में कांग्रेस ने इस बात पर संदेह जताया है कि राज्य और केंद्र में सत्ताधारी दल विवादास्पद सोने की तस्करी के मामले को सुलझाने में हाथ बंटा रहे हैं।
केरल में कांग्रेस ने इस बात पर संदेह जताया है कि राज्य और केंद्र में सत्ताधारी दल विवादास्पद सोने की तस्करी के मामले को सुलझाने में हाथ बंटा रहे हैं। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने आरोप लगाया कि अब यह सबके सामने आ गया है कि ये दोनों दल दिखा तो यही रहे हैं कि इनके रास्ते अलग-अलग हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर ये साथ आ जाते हैं।
चेन्निथला ने कहा, "यह दूसरी बार है जब बीजेपी के टीवी चैनल के रूप में मशहूर जनम टीवी के वरिष्ठ संपादक से सोने की तस्करी के मामले में सीमा शुल्क विभाग द्वारा पूछताछ की गई। इससे पहले माकपा समर्थित टीवी चैनल कैराली के शीर्ष अधिकारी जॉन ब्रिट्स ने खुले तौर पर कहा कि मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश को कमीशन के रूप में 4.25 करोड़ रुपये मिले। इस आरोप की पुष्टि राज्य के वित्तमंत्री थॉमस इसॉक कर चुके हैं। स्वप्ना के बयान से अब पता चलता है कि नांबियार को इसकी जानकारी थी।"
चेन्निथला ने पूछा, "इस मुद्दे में शामिल होते हुए केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन ने पहले कुछ दिनों तक कहा कि यूएई के राजनयिक के सामान में सोना नहीं मिला है। ऐसा वह कैसे कह सकते हैं।"
उन्होंने राज्य के कानून मंत्री ए.के. बालन पर भी निशाना साधा, जिन्होंने दूसरे दिन उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी, जो अपनी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद खबर का प्रचार कर रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia