बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, लालू ने नीतीश से इस्तीफा मांगा, जयराम बोले- ऐसा होता रहा तो अंतरात्मा जाग जाएगी

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब जब केंद्र ने इससे इनकार कर दिया है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

लालू ने नीतीश से इस्तीफा मांगा
लालू ने नीतीश से इस्तीफा मांगा
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र द्वारा जनता दल(यू) की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज किए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

जेडीयू लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने सोमवार को संसद में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई मामला नहीं बनता है।

इस बाबत पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रसाद ने जेडीयू प्रमुख की आलोचना की और कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि नीतीश कुमार ने सत्ता की खातिर बिहार की आकांक्षाओं और अपने लोगों के विश्वास से समझौता किया है।

प्रसाद ने कहा कि नीतीश ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब जब केंद्र ने इससे इनकार कर दिया है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी केंद्र सरकार के रुख को लेकर सोमवार को कटाक्ष किया कि अगर ऐसा ही होता रहा तो ‘‘अंतरात्मा जाग जाएगी’’।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए यह टिप्पणी की।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज लोक सभा में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिया गया है। याद रहे कि एक जमाने में ‘‘नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री’’ ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। उन्होंने तब किस आधार पर यह वादा किया था?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा होता रहा तो अंतरात्मा जाग जाएगी।’’


केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई मामला नहीं बनता है। केंद्र का यह रुख बीजेपी के सहयोगियों द्वारा पिछड़े राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग के एक दिन बाद आया है।

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अतीत में राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) ने कुछ राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया था। मंत्री ने कहा कि इन राज्यों में कुछ ऐसी विशेषताएं थीं जिन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia