बिहार: दो पत्रकारों की हत्या पर तेजस्वी यादव का सवाल, दिल्ली की मीडिया में इसे लेकर कोई गुस्सा क्यों नहीं?
25 मार्च को भोजपुर जिले के गडहनी थाना इलाके में बाइक सवार दो पत्रकारों को बेकाबू स्कॉर्पियो ने कुचल दिया था। इस दौरान दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
25 मार्च को बिहार के आरा में 2 पत्रकारों की हत्या को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “बिहार में दो पत्रकारों की हत्या हो गई, लेकिन दिल्ली की मीडिया में कोई गुस्सा नहीं है क्योंकि यहां आरजेडी की सरकार नहीं है। बीजेपी के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार प्रदेश में शासन कर रही है और गोदी मीडिया तब भी अपनी सरकार के खिलाफ कैसे जा सकती है जब गुंडों के द्वारा पत्रकार मारे जा रहे हैं।”
25 मार्च को भोजपुर जिले के गडहनी थाना इलाके में बाइक सवार दो पत्रकारों को बेकाबू स्कॉर्पियो ने कुचल दिया था। इस दौरान दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
खबरों के मुताबिक, 25 मार्च को गडहनी थाना इलाके में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू और पत्रकार नवीन निश्चल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद हरसू ने नवीन निश्चल को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि रामनवमी जुलूस के कवरेज के बाद नवीन अपने साथी विजय के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में आरोपी मोहम्मद हरसू और उनके बेटे ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से नवीन की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों पत्रकार नीचे गिर गए और उसके बाद गाड़ी से कुचल कर दोनों पत्रकारों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ ने हंगामा कर दिया और आरोपियों की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
फिलहाल दोनों पत्रकारों की हत्या के आरोप में पुलिस पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia