बिहार: पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमत का विरोध, 18 और 19 जुलाई को आरजेडी करेगी प्रदर्शन

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अब महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। महंगाई के विरोध में राजद 18 और 19 जुलाई को प्रखंड और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अब महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। महंगाई के विरोध में राजद 18 और 19 जुलाई को प्रखंड और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा। आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। राजद इसके विरोध में 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन करेगा, जबकि उसके अगले दिन यानी 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन होगा।


उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्याज की माला पहनकर आंदोलन करने वाले आज कहां हैं? उन्होंने कहा कि ये लोग 'अच्छे दिन आएंगें' की बात करते थे लेकिन आज पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। खाद्य की कीमत आसमान छू रही हैं। किसान परेशान हैं। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा गया है।


तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में थाना हो या प्रखंड बिना रिश्वत के काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार अब परंपरा बन गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia