बिहार : केंद्रीय मंत्रियों के CM नीतीश के आवास पहुंचने के निकाले जा रहे सियासी मायने, क्या सरकार...?

बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के रिश्तों को लेकर सरकार बनने के बाद से ही विभिन्न मुद्दों को लेकर तकरार चलती रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के रिश्तों को लेकर सरकार बनने के बाद से ही विभिन्न मुद्दों को लेकर तकरार चलती रही है। इस दौरान हाल के दिनों में केंद्रीय मंत्रियों के बिहार दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री आवास पहुंचना और नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अब सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को कई परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए बिहार पहुंचे। इन कार्यक्रमों में दोनों नेताओं की मुलाकात भी होनी तय थी, लेकिन गडकरी पटना हवाई अड्डे से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और चाय पर चर्चा की।

इसके बाद दोनो गांधी सेतु सहित अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास समारोह में पहुंचे। इस दौरान दोनो नेताओं ने अपने-अपने संबोधनों में एक दूसरे की जमकर तारीफ करते नजर आए।


गडकरी ने जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास करने की बात की वही नीतीश ने भी गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं तो आपको भूल नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि इथेनॉल के लिए जो आपने काम शुरू कराया है, इसके लिए हम आपको नहीं भूलेंगे।

इस दौरान स्वागत कर रहे अधिकारी को भी दोनो नेताओं ने 'पहले आप, पहले आप ' करते दिखे। इन घटनाओं के बाद अब इसके मायने निकाले जाने लगे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सह रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया भी अपने बिहार के दौरे के क्रम में दो दिन पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और दिल्ली के लिए निकल गए थे। इस मुलाकात के बाद भी कई तरह की चर्चा हुई थी। वैसे, नीतीश कुमार ने इस मुलाकात पर बाद में कहा था कि धर्मेंद्र प्रधान उनके पुराने मित्र हैं। बात और मुलाकात होती रहती है।


गडकरी की मुख्यमंत्री से नजदीकी को लेकर चर्चा है कि बीजेपी किसी हाल में जेडीयू को अपने से अलग नहीं होने देना चाहती। कई लोग इसे राष्ट्रपति चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ रहे हैं।

हाल के दिनों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नजदीकी होने की खबर भी हवा में खूब तैर रही थी, जिसके बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। बीजेपी के ऐसे नेताओं के बिहार आने से एनडीए एक बार फिर से मजबूत दिख रही है।

इस विषय को लेकर बीजेपी और जेडीयू के नेता बहुत कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखते।
बहरहाल, बीजेपी नेताओं के मुख्यमंत्री आवास में लगातार हो रही 'एंट्री' आने वाले दिनों में बिहार की सियासत में क्या गुल खिलाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इसे लेकर हो रही चर्चा से सियासत गर्म है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia