बिहार: समस्तीपुर में बेलगाम बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर एलआईसी एजेंट की हत्या
समस्तीपुर के सरायरंजन के थाना प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि एलआईसी एजेंट की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना इलाके में गुरुवार तड़के बदमाशों ने घर में घुसकर भारतीय जीवन बीमा निगम के एक एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक, रायपुर बुजुर्ग गांव निवासी संजय कुमार सुबह अपने घर के बाहर बरामदे में अकेले बैठे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सरायरंजन के थाना प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि एलआईसी एजेंट की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। इधर, दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई इस हत्या के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है।
राज्य में लागातार कई महीनों से आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले मंगलवार को नालंदा के दीपनगर पुलिस थाना इलाके में आरजेडी के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।
बीते साल 28 अक्टूबर को नालंदा के बागन बिगहा में पीएमएस कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सबुह प्रोफेसर टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें एलीट होटल के पास गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
बीते साल दिसंबर के महीने के आखिरी हफ्ते में वैशाली जिले में एक के बाद एक तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र में 27 दिसंबर को बदमाशों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में व्यवसायी के चाचा भी घायल हो गए थे। वैशाली में ही 20 दिसंबर को पटना के बड़े कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। वहीं 25 दिसंबर की रात पटना के ट्रांसपोर्टर दीनानाथ की भी बदमाशों ने हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
लगातार हो रही इन आपराधिक घटनाओं से राज्य के लोगों में दहशत का माहौल है। विपक्ष नीतीश सरकार पर सवाल खड़े करने के साथ आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग कर रहा है, लेकिन आराधिक घटनाओं पर फिलहाल लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Bihar
- बिहार
- समस्तीपुर
- नालंदा
- Nalanda
- नालंदा में हत्या
- Murder in Nalanda
- Smastipur
- Murder of LIC Agent
- एलआईसी एजेंट की हत्या