बिहार बोर्ड: 12वीं की परीक्षाएं शुरू, इस बार 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं ले रहे हैं हिस्सा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में जाने की इजाजत नहीं है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार से शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 1,339 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में राज्य भर से 13,15,371 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 7,62,153 है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बीएसईबी ने निर्देश दिया है कि पिछले साल की तरह इस बार भी परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने पर इजाजत नहीं है।
परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया गया। केंद्र अधीक्षक के अलावा हर किसी के मोबाइल फोन के उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिकडिवाइस पर रोक लगा दी गई है।
समिति ने किसी तरह की समस्या को सूचित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। अभिभावक, छात्र या शिक्षा विभाग का कोई भी पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त कर सकता है। 16 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षाओं में नकल को लेकर बिहार बोर्ड की कई बार किरकिरी हो चुकी है। कई बार फर्जी टॉपर भी पाए गए हैं। ऐसे में इस बार बिहार बोर्ड की कोशिश है कि परीक्षा और परीक्षा के बाद इस तरह का कोई विवाद न खड़ हो।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia