बिहार: पिंडदानियों के लिए अच्छी खबर! घर बैठे मिलेगी गया पितृपक्ष मेले की सभी जानकारी, ऐप, वेबसाइट लॉन्च
इस वर्ष 29 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष में गया आने वाले पिंडदानियों की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन हर कोशिश कर रहा है। गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम खुद सारी चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बिहार के गया पितृपक्ष मेले में अगर आप आ रहे हैं और कोई समस्या है या जानकारी नहीं मिल रही है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है। आप घर बैठे अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। घर बैठे आपको पितृपक्ष की सभी जानकारियां एक क्लिक से मिल सकती हैं।
इस वर्ष 29 सितंबर से शुरू होने वाले पितृपक्ष में गया आने वाले पिंडदानियों की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन हर कोशिश कर रहा है। गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम खुद सारी चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि पितृपक्ष मेला महासंगम - 2023 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आईवीआरएस, मोबाइल ऐप पिंडदान गया तथा एक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया है।
उन्होंने कहा कि पिंडदान ऐप, वेबसाइट एवं आईवीआरएस के माध्यम से तीर्थयात्री अपनी जरुरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं। गया जी आने के पहले तैयारियां के संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उनका मानना है कि यहां आने के पहले अगर लोगों को सभी जानकारियां पहले से उपलब्ध हो जाएंगी, तो लोगों को कम समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इस ऐप और वेवसाइट पर इस क्षेत्र के होटलों, धर्मशालाओं से लेकर पंडों की सूची, परिवहन व्यवस्था और पर्यटक स्थलों की जानकारी उपलब्ध है। आईवीआरएस के तहत सीधे तौर पर कॉल फ्लो स्थापित कराने की व्यवस्था रखी गई है। इसके माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए तीर्थयात्री अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं।
इस वर्ष पितृपक्ष मेला 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान देश - विदेश के लाखों तीर्थयात्री अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान करने आएंगे। एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष पितृपक्ष में 10 लाख से अधिक लोग आ सकते हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia