बिहार: मोतीहारी में सड़क दुर्घटना के बाद बस में लगी आग, 27 लोग जिंदा जले

बिहार के मोतिहारी में बड़ा बस हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस मोतीहारी जिले में असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर गई और एक गड्ढे में पलट गई। जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार एसी बस मोतिहारी जिले में बंगरा के समीप अचानक सड़क से नीचे उतर कर एक गड्ढे में पलट गई और धू-धू कर जल उठी। बस में लगी आग से 27 लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई है। बस का नंबर UP-75AT- 2312 बताया जा रहा है। इस भीषण हादसे के एक घंटे के बाद फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही साहिल बस सर्विस की बस में 50 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन उसमें 32 लोग ही सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी और एक गड्ढ़े की वजह से असंतुलित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। बस में सवार लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला।

बिहार: मोतीहारी में सड़क दुर्घटना के बाद बस में लगी आग, 27 लोग जिंदा जले

एसी बस होने की वजह से उसमें फंसे लोगों की चीख-पुकार तक बाहर नहीं आ सकी। स्थानीय लोगों ने धुंआ देखा तो पुलिस को हादसे की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बस की आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग की भीषण लपटों की वजह से मात्र 5 लोगों को ही बस से जिंदा बाहर निकाल सके।

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बस हादसे में 27 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में दिल्ली जा रही एक एसी बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से बस में सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। घटना पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। बस में कुल 32 लोग सवार थे। हालांकि बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बस 32 लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर के बैरिया से दिल्ली जा रही थी। बस साहिल बस सर्विस की थी, जिसके मालिक का नाम संतोष कुमार है, जो हादसे के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच बस का अवैध परिचालन किया जा रहा था। घटनास्थल पर मोतीहारी के डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं और हादसे की जानकारी ले रहे हैं। इस बीच बस के नीचे एक कार और बाइक के भी दबे होने की सूचना मिल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia