हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को जोरदार झटका, 2 दिनों में चार विधायकों ने छोड़ी पार्टी

देवेंद्र बबली जननायक जनता पार्टी के चौथे विधायक हैं, जिन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले अनूप धानक और रामकरण काला पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। लगातार एक के बाद एक इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

 हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को बड़ा झटका लगा है। टोहाना सीट से विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता देवेंद्र बबली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

देवेंद्र बबली जननायक जनता पार्टी के चौथे विधायक हैं, जिन्होंने चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया है। इससे पहले अनूप धानक और रामकरण काला पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। लगातार एक के बाद एक इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है। इस्‍तीफा देने वाले विधायकों में ईश्वर सिंह, रामकरण काला और देवेंद्र बबली शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी के विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दे दिया था। इस तरह से दो दिनों में जेजेपी के चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।

4 में से 3 विधायक कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल 

माना जा रहा है कि अनूप धानक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं देवेंद्र बबली, रामकरण काला और ईश्वर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। रामकरण काला और ईश्वर सिंह के बेटे पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

देवेंद्र बबली ने अपने इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के नाम अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, 'मैं देवेंदर सिंह बबली विधायक टोहाना आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं जननायक जनता पार्टी के सभी पदों/दायित्वों की जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं। कृपया मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए।


बता दें कि देवेंद्र बबली टोहना विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। जेजेपी-बीजेपी सरकार में देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।

 जेजेपी नेताओं का इस्तीफा ऐसे समय में हो रहा है जब विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। तारीखों के ऐलान के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील करते हुए कहा था कि सभी लोग आपसी मन-मुटाव को भूल कर नई शुरुआत और नए मनोबल के साथ आगे बढ़ें।

 आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia