दिल्ली: राहुल से मिले भूटान के पीएम, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- राजनीतिक हालात समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली में भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेयरिंग से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहा कि मेरी प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से अच्छी मुलाकात हुई। हमने राजनीतिक हालात और समान हितों के अन्य मामलों पर चर्चा की।

फोटो: @RahulGandhi
फोटो: @RahulGandhi
user

नवजीवन डेस्क

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग भारत दौरे पर हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री शेरिंग ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक और समान हितों के अन्य मामलों पर चर्चा की।

शेयरिंग से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्वीट कर इसकी जानकार दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, कहा, “मेरी भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोतेय शेरिंग से आज शानदार मुलाकात हुई। हमने क्षेत्र में राजनीतिक हालात और समान हितों के अन्य मामलों पर चर्चा की। मैं भविष्य में हमारी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।”

भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान केअनुसार, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर लोतेय और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कोविंद ने कहा कि भारत भूटान के तीसरे आम चुनाव के सफल आयोजन का स्वागत करता है और इसके साथ ही उन्होंने उनकी पार्टी ड्रूक न्यामरूप शोगपा (डीएनटी) को जीत की बधाई दी।

बयान के अनुसार, "राष्ट्रपति ने इस दौरान भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदार बनने और प्राथमिकताओं के आधार पर उसकी 12वीं पंचवर्षीय योजना का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।"

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तीन दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को आए थे। प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद शेयरिंग का यह पहला आधिकारिक विदेशी दौरा है।

शेरिंग की ड्रूक न्यामरूप शोगपा (डीएनटी) पार्टी का गठन 2013 में हुआ था। इस पार्टी ने भूटान में अक्टूबर में हुए चुनाव में नेशनल असेंबली की 47 सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 29 Dec 2018, 4:04 PM