भारत जोड़ो यात्रा: कर्नाटक में फैलाई जा रही नफ़रत, यहां राज करने वाले 40 प्रतिशत वाले चोर, राहुल का BJP पर हमला

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान और कर्नाटक में नफ़रत और हिंसा फैलाई जा रही है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है और जो गरीब जनता है, उसके सामने महंगाई और बेरोजगारी है।

फोटो @INCIndia
फोटो @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की केरल से अब कर्नाटक में एंट्री हो चुकी है। यहां भी लोग इस यात्रा में भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। शनिवार को यात्रा जहां-जहां से गुजरी सड़क के दोनों किनारे में भारी संख्या में लोग दिखे। आज (शनिवार) की यात्रा खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर्नाटक की सड़क पर आप सबकी उर्जा के साथ चली। आपके प्यार ने, आपकी शक्ति ने इस यात्रा को यहां तक पहुंचाया। आपके बिना ये यात्रा आगे नहीं जा सकती। इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान और कर्नाटक में नफ़रत और हिंसा फैलाई जा रही है। भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है और जो गरीब जनता है, उसके सामने महंगाई और बेरोजगारी है। ये यात्रा हिंदुस्तान को जोड़ने की यात्रा है, मगर ये यात्रा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाने की भी यात्रा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के लिए, मजदूरों के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए काम नहीं करती है। आपको बांटते हैं, आपको लड़ाते हैं और फिर आपका पैसा छीनकर दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देते हैं और अपनी जेब में डालते हैं।


राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'यहां पर जो राज कर रहे हैं, ये न देशभक्त हैं, न धर्म रक्षक हैं, ये 40 प्रतिशत वाले चोर हैं। आपके घर में आते हैं, भाई को भाई से लड़ा देते हैं फिर आपके घर में जो आपके बच्चों की शिक्षा का पैसा है उसको ले जाते हैं। स्वास्थ्य के लिए जो आपने पैसा बचाकर रखा है, उसको ले जाते हैं। आपके बच्चों को रोजगार नहीं देते, फिर आपसे कहते हैं- हम देशभक्त हैं, धर्म रक्षक हैं। भाईयों और बहनों, ये देशभक्त नहीं हैं, धर्म रक्षक नहीं हैं, चोर हैं।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्नाटक में हर जगह भ्रष्टाचार है। पुलिस सब इंस्पेक्टर स्कैम होता है। केपीएससी स्कैम होता है। यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर का स्कैम होता है। उन्होंने कहा कि इतने पर भी पीएम कुछ नहीं बोलते और आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, क्योंकि पूरा का पूरा पैसा एक संगठन को जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia