भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी को पूर्व मंत्री अरुण यादव ने मध्यप्रदेश आने के लिए दिए आमंत्रण के पीले चावल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने करोली पहुंचकर राहुल गांधी को राज्य में आने के लिए आमंत्रण स्वरूप पीले चावल सौंपे।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करने जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने करोली पहुंचकर राहुल गांधी को राज्य में आने के लिए आमंत्रण स्वरूप पीले चावल सौंपे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में है और वहां से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में 23 नवंबर को प्रवेश करेगी। यह यात्रा राज्य में पांच दिसंबर तक रहने के बाद राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।
राज्य के बड़े हिस्से में किसी को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल देने की परंपरा है, यादव ने उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए राहुल गांधी को पीले चावल सौंपे। गांधी की यह यात्रा निमांड मालवा क्षेत्र से गुजरने वाली है और यादव खंडवा से सांसद रहे हैं और यह संसदीय क्षेत्र भी इसी इलाके में आता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia