भजन लाल शर्मा बने राजस्थान के सीएम, दीया कुमारी और बैरवा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
भजन लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के दिन शपथ लिया। उनके परिवार ने उनका जन्मदिन भी उनके अस्थायी अड्डे चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में मनाया। सबसे पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण की। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। भजन लाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बने हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ लेने के बाद जब भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत काफी देर तक हंसते-बतियाते नजर आए।
अल्बर्ट हॉल में आयोजित समारोह के दौरान तीन मंच तैयार किए गए थे। एक मंच पर देशभर से आए साधु-संत बैठे थे, जबकि दूसरे मंच पर सभी राजनीतिक नेता बैठे थे। शपथ के लिए तीसरा मंच बनाया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल और शपथ लेने वाले तीनों नेता बैठे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संतों के मंच पर पहुंचे और उनका अभिनंदन किया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए। वह शपथ ग्रहण समारोह से करीब आधे घंटे पहले अल्बर्ट हॉल पहुंचे और वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठे।
भजन लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन के दिन शपथ लिया। उनके परिवार ने उनका जन्मदिन भी उनके अस्थायी अड्डे चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में मनाया। सबसे पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के पैर धोए और उनका आशीर्वाद लिया।
शपथ लेने से पहले डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। भजनलाल राज्य के पहले सीएम हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शपथ ली।
समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी, अशिनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य शामिल थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia