अयोध्या फैसला: उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस ने 77 लोगों को किया गिरफ्तार

8275 पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे। ये पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किए गए थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने ऐसे 34 मामले दर्ज कर 77 लोगों को गिरफ्तार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि 34 मामले दर्ज कर लिए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

8275 पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे। ये पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किए गए थे।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पहले ही बताया था कि मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों की रिपोटरें पर नजर रखने के लिए राज्य में पहली बार एक इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (ईओसी) की स्थापना की गई है।

इसी बीच, पुलिस बल ने अनैतिकता को रोकने के लिए धारा 144 को लागू करने जैसे निषेधात्मक कदम उठाए, साथ ही संवेदनशील और व्यस्त बाजारों में गश्ती कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिए।


बता दें कि शनिवार को अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी खुफियां तंत्रों के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा इंतेजामों को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। फैसला आने के बाद अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर स्थिति की जानकारी ली थी। इस दौरान पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने खास तौर पर सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई थी।

साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार और केरल जैसे कुछ राज्यों पर खास तौर पर नजर रखी जा रही है। केंद्र सरकार इन राज्यों की खुफिया एजेंसियों को खास तौर पर मदद दे रही है। इसके अलावा देश के बाकी संवेदनशील इलाकों में पुलिस अपनी नजरें गड़ाए हुए है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia