विधानसभा चुनाव 2022: सही साबित हुई सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, सटोरियों की हुई चांदी?

तीन राज्यों में बीजेपी पर दांव लगाने वाले और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी करने वाले सट्टा बाजार की भविष्यवाणी शुरूआती रुझानों में सही साबित हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

तीन राज्यों में बीजेपी पर दांव लगाने वाले और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत की भविष्यवाणी करने वाले सट्टा बाजार की भविष्यवाणी शुरूआती रुझानों में सही साबित हुई है।
सट्टा बाजार को गुपचुप तरीके से चलाने वाले सटोरियों ने कहा था कि कुल नतीजों में भगवा पार्टी दूसरों से आगे होगी।

सट्टा बाजार ने उत्तर प्रदेश में एक तिहाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार की भविष्यवाणी की थी, और अब तक उनकी गणना सही है। एक सट्टेबाज ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमने कहा था कि बीजेपी पर किसान आंदोलन और सत्ता विरोधी लहर का कोई असर नहीं है। हमने कहा था कि सपा उपविजेता पार्टी होगी। हमारी गणना सही है।"


पंजाब में सटोरियों ने भविष्यवाणी की थी कि आप सरकार बनाने वाली सबसे बड़ी पार्टी होगी। सटोरियों ने भाजपा को एक भी सीट नहीं दी। यहां भी उनकी गणना सही साबित हुई। गोवा में, सट्टेबाजों ने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस कुछ सीटों पर आगे होगी।

उत्तराखंड में वे बीजेपी पर दांव लगा रहे थे, कांग्रेस को दूसरे नंबर पर दे रहे थे। एक सट्टेबाज ने कहा, "चुनाव खत्म हो गया है, अब हम कह सकते हैं कि हम एग्जिट पोल से बेहतर थे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia