असम के किसान नेता अखिल गोगोई जमानत पर रिहा, राजद्रोह के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
असम के किसान नेता अखिल गोगोई को गोलपाड़ा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत पर रिहा कर दिया है। मोरन में एक सभा के दौरान गोगोई को राजद्रोह के आरोप में 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
असम के किसान नेता और आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई को गोलपाड़ा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत पर रिहा कर दिया है। रिहा होने के बाद गोगोई ने कहा, “असम सरकार ने मुझ पर उल्फा और माओवादियों से संबंध होने का आरोप लगाया। मुझे रासुका के तहत फंसाया गया। हालांकि, वे यह अदालत में साबित करने में नाकाम रहे और इसलिए अदालत ने मुझे बरी कर दिया।” उन्होंने कहा कि मैं जेल से बाहर आकर खुश हूं। गोगोई ने केंद्र सरकार के हिंदू बांग्लादेशी लोगों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 को पारित करने के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करने की बात कही।
मोरन में एक सभा को संबोधित करने के बाद असम पुलिस ने अखिल गोगोई को राजद्रोह के आरोप में 23 सितंबर को गिरफ्तार किया था। गोगोई पर 24 सितंबर को रासुका के तहत मामला दर्ज किया गया था। गोगोई किसानों की संस्था कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के प्रमुख हैं। केएमएसएस ने रासुका के तहत हिरासत के आदेश को चुनौती दी थी और गुवाहाटी हाईकोर्ट ने गोगोई के वकील द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद हिरासत के आदेश को खारिज कर दिया। हालांकि, हाईकोर्ट के आदेश के तुरंत बाद गोलपाड़ा पुलिस ने गोगोई को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia