दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत, कई अस्पतालों में अफरातफरी का माहौल, केजरीवाल ने बताया राजधानी में क्यों हैं ऐसे हालात

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और हाईकोर्ट की ओर से उन्हें मदद मिली है, लेकिन अभी भी कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है। कई जगह अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के कहर के कारण राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। अस्पतालों में आपातकाल जैसी स्थिति है और हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली की आप सरकार केंद्र से लगातार ऑक्सीजन की मांग कर रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (गुरुवार) फिर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑक्सीजन स्पलाई बढ़ाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और हाईकोर्ट की ओर से उन्हें मदद मिली है, लेकिन अभी भी कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है। कई जगह अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को हर रोज 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, केंद्र की ओर से पहले 380 टन ऑक्सीजन दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 480 टन किया गया है। दिल्ली की सारी ऑक्सीजन बाहर के राज्यों से ही आती है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि हमें किस राज्य से ऑक्सीजन मिलेगी, कौन-सी कंपनी देगी ये केंद्र सरकार तय करती है। जिन राज्यों से दिल्ली को ऑक्सीजन मिल रही है, वहां की राज्य सरकारें कंपनियों को रोक रही हैं। राज्यों ने कहा कि दिल्ली का कोटा भी हम इस्तेमाल करेंगे, दिल्ली के ट्रक नहीं जाने देंगे। मैं केंद्र सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट का शुक्रिया करना चाहता हूं, पिछले दो-तीन दिन में उन्होंने हमारी बहुत मदद की है जिसकी वजह से अब ऑक्सीजन दिल्ली पहुंचने लगी है।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारा ऑक्सीजन का जो कोटा बढ़ा है, उसमें काफी ऑक्सीजन ओडिशा से आनी है। बढ़े हुए कोटे की ऑक्सीजन को दिल्ली पहुंचने में कुछ दिन लग जाएंगे, हम कोशिश कर रहे हैं कि हवाईजहाज से ऑक्सीजन लाई जा सके।


अरविंद केजरीवाल ने इस संकट की घड़ी में सभी राज्यों से मिलकर काम करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी आपदा है, अगर इसमें हम हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल में बंट गए तो भारत नहीं बचेगा, इस वक्त हमें एक-दूसरे की मदद करनी है। अगर दिल्ली में जरूरत से ज़्यादा ऑक्सीजन होगी तो हम दूसरे राज्यों को देंगे।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण स्थिति बेहद गंभीर बना हुई है। वहीं कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है। बुधवार को मैक्स अस्पताल को कोर्ट का रूख करना पड़ा था। तब दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगता हुए दिल्ली में ऑक्सीजन स्पलाई का निर्देश दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 22 Apr 2021, 1:13 PM