मेलानिया ट्रंप सरकारी स्कूल तो जाएंगी, लेकिन केजरीवाल-सिसोदिया नहीं रहेंगे मौजूद.. लिस्ट से कटा नाम !
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक स्कूल का दौरा कर वहां चल रही हैपीनेस क्लास का जायजा लेंगी, लेकिन इस दौरान उनके साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया नहीं दिखेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई है। चर्चा सिर्फ इस बात की हो रही है कि आखिरी दो दिवसीय दौरे के दौरान ट्रंप परिवार कहां घूमेंगे, किस-किस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तमाम मीडिया ट्रंप परिवार के खाने से लेकर पहनावे तक की चर्चा में लग गया है। पहली बार भारत दौरे पर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका को भी साथ लेकर आ रहे हैं।
24 तारीख को अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ट्रंप ताजमहल का भी दीदार करने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। वहीं पत्नी मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी। इस खबर के बाद से ही दिल्ली सरकार काफी खुश नजर आई, लेकिन मेलानिया के दिल्ली दौरे से तीन दिन पहले ही सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए बुरी खबर सामने आई है।
बुरी खबर ये है कि जिस समय मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक स्कूल में हैपीनेस क्लास का जायजा लेंगी, उस समय सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वहां मौजूद नहीं रहेंगे। दरअसल, उस कार्यक्रम से केजरीवाल और सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से दी है।
सूत्रों का कहना है कि आप सरकार यह मान रही है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर केजरीवाल और सिसोदिया का नाम कटवाया है। अगर इस खबर की पुष्टी होती है तो ये साफ है कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया अकेले ही स्कूल का दौरा करेंगी। खबर ये भी है कि पहले आप सरकार की ओर से केंद्र को बता दिया गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप जब दिल्ली सरकार के स्कूल में पहुंचेंगी तो उनका स्वागत करने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया वहां मौजूद रहेंगे। शुक्रवार तक यही तय था, लेकिन शनिवार सुबह दिल्ली सरकार को सूचना मिली कि मेलानिया मोती बाग स्थित स्कूल में तो जाएंगी, वे बच्चों से बातचीत करेंगी, मगर उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया नहीं होंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है।
केंद्र सरकार के इस फैसले से आप नाराज है। दिल्ली सरकार ने पूछा है कि ऐन वक्त पर केजरीवाल और सिसोदिया का नाम काटने की क्या वजह है। सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम काटने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने कहा है कि इस तरह की राजनीति हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि ट्रंप परिवार के भारत दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 24 फरवरी को ट्रंप परिवार अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद से मोटेरा स्टेडिमय तक ट्रंप रोड शो करेंगे। इस दौरान लाखों लोगों के जुटने की बात कही जा रही है। वहीं 25 तारीख को डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia