‘पद्मावत’ : अहमदाबाद के मॉल में आगजनी और तोड़फोड़, बीजेपी शासित राज्यों में विरोध  जारी

पद्मावत को लेकर विरोध जारी है। यह बीजेपी शासित राज्यों में बेहद मुखर है। राज्य सरकारों ने उपद्रवियों को खुला छोड़ रखा है। गुजरात में मॉल में आगजनी हुई, तो बाकी जगह से भी हिंसा की खबरें हैं

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ देशभर में करणी सेना और राजपूत संगठनों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। अहमदाबाद में मंगलवार रात कुछ लोगों ने एक मॉल में तोड़फोड़ की। यहां खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड पहले ही फिल्म को हरी झंडी दे चुका है। कोर्ट ने फैसले पर दोबारा विचार करने वालीं मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की याचिका को भी खारिज कर दिया। विरोध के चलते गुजरात के बाद बिहार के ज्यादातर थियेटर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला लिया है। वहीं, करणी सेना का दावा है कि ‘पद्मावत’ की रिलीज के खिलाफ राजपूत समाज की 1908 महिलाएं चित्तौड़गढ़ में जौहर करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं।

गुजरात में आगजनी-तोड़फोड़

अहमदाबाद में एक मॉल में मंगलवार रात पद्मावत के विरोध में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। यहां खड़ी कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। न्यूज बेवसाइट्स ने मॉल के मैनेजर राकेश मेहता के हवासे कहा है कि उन्होंने फिल्म नहीं दिखाने की बात कहते हुए पहले ही पोस्टर हटा लिए थे, फिर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।

गुजरात के डीजीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि पद्मावत की रिलीज को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा चौकस कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से छिटपुट प्रदर्शन किए जा रहे हैं। लोगों ने टायर जलाकर रोड ब्लॉक किए हैं। 8 बसों को आग लगाई गई। पीएसआई की 241 और आरएएफ की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं।

फिल्म का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने सोमवार को मेहसाणा में बसों को आग के हवाले कर दिया था। उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी बसों पर हमले किए गए थे। जिसके बाद गुजरात रोडवेज ने गांधीनगर, मेहसाणा और बनासकांठा में बस सर्विस को कुछ वक्त के लिए रोक दिया था।

महाराष्ट्र के मंत्री बोले- पैसे के लिए भीख मांग लेते भंसाली

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जयकुमार रावल ने लोगों से पद्मावत न देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, “मेरी लोगों से अपील है कि इस फिल्म को ना देखें। इसके अलावा टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म भी हैं, सलमान खान की फिल्में देखिए। ये फिल्में आपको इतना इंस्पायर करती हैं कि आप आर्मी ज्वाइन करना चाहेंगे। इस तरह की थीम के साथ आगे आना चाहिए।''

उनका कहना है कि, ''अगर पैसे कमाने के लिए संजय लीला भंसाली ने समाज में भीख मांगी होती तो सबसे पहले उसकी तिजोरी भरने के लिए मैं 10-12 लाख का डोनेशन दे देता। उनका एजेंडा सिर्फ पैसा है ना कि इतिहास दिखाना।''

इसके अलावा मुंबई में भी पद्मावत का विरोध जारी है, लेकिन राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने फिल्म का समर्थन किया है। इस बीच अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने कुछ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऑफिस में पहुंचकर धमकी दी। इस सिलसिले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान में अब करणी सेना को सिनेमा मालिकों से उम्मीद

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार की याचिका खारिज होने पर राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह काल्वी का कहना है कि उन्हें अब इस मामले में सिर्फ सिनेमाहॉल मालिकों से उम्मीद है कि वो फिल्म को ना लगाएं। इस बीच राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।

फिल्म के विरोध में सोमवार को सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में करणी सेना ने प्रदर्शन किया। भीलवाड़ा में एक शख्स टेलिफोन टॉवर पर चढ़ गया।

मध्य प्रदेश के सीएम बोले, यह लोगों की भावनाओं का सवाल

सुप्रीम कोर्ट में मध्य प्रदेश की याचिका खारिज होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बयान दिया है कि ये सिर्फ कानून व्यवस्था का नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं से जुड़ा सवाल है। इसलिए सरकार रिव्यू पिटीशन फाइल करेगी। इस बीच भोपाल में सिनेमाहॉल मालिकों को फिल्म नहीं दिखाने जाने की चेतावनी दी गई है। मंदसौर, नागदा, झाबुआ और देवास में चक्काजाम किया गया।

उत्तर प्रदेश में करणी सेना योगी की शरण में

पद्मावत की रिलीज पर विवाद के बीच करणी सेना ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लोगों ने एक सिनेमाहॉल में तोड़फोड़ की। सोमवार को मथुरा में भी प्रदर्शन हुए थे और नोएडा में रविवार को हुए प्रदर्शनों के बाद 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हरियाणा के सीएम ने की सिनेमा मालिकों से अपील

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सिनेमा मालिकों से अपील है कि वे यह फिल्म न दिखाएं। इस बीच गुड़गांव के सोहना रोड पर एक मॉल में सोमवार को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ की। मॉल के अंदर आधा दर्जन दुकानों समेत टिकट काउंटर भी तोड़े गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia