यूपी सरकार के एक और मंत्री मोहसिन रजा हुए कोरोना पॉजिटिव, योगी के अब तक 16 मंत्री वायरस के चपेट में, दो की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस लगातार पांव पसार रहा है। इसकी जद में हर दिन कोई न कोई नेता या मंत्री आ रहा है। राज्य के एक और मंत्री कोरोनावायरस के शिकार हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस लगातार पांव पसार रहा है। इसकी जद में हर दिन कोई न कोई नेता या मंत्री आ रहा है। राज्य के एक और मंत्री कोरोनावायरस के शिकार हो गए हैं। योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीटर पर लिखा, "पूर्व में मेरे स्टाफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। मुझे कोरोना के शुरूआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते मैंने आज कोविड 19 जांच कराई। जांच र्पिोट में कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोग से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता के अनुसार अपनी जांच करा लें। डाक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर क्वारंटाइन में हूं। सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।

गौरतलब है कि इससे पहले औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, रघुराज सिंह शाक्य तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।


बृजेश पाठक, ड़ॉ महेंद्र सिंह, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ठीक हो चुके हैं। सरकार के दो मंत्रियों -- कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia