मध्य प्रदेश: 14 से 27 फीसदी हुआ ओबीसी आरक्षण, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यादेश पर लगाई मुहर

आरक्षण प्रतिशत बढ़ने के बाद अब प्रदेश में कुल कोटा 70 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है। मध्य प्रदेश ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने वाला एक मात्र राज्य बन गया है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वाया लाये गए ओबीसी के आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किये जाने वाले अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। इस अध्या देश की मंजूरी के बाद मध्य प्रदेश एक अकेला ऐसा राज्य बना गया है, जहां अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

आरक्षण प्रतिशत बढ़ने के बाद अब प्रदेश में कुल कोटा 70 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है। हालांकि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस कदम को चुनाव नजदीक होने की वजह से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को प्रलोभन दिया जाना भी माना जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia