मरा नहीं है मसूद अजहर,सेना के अस्पताल से दूसरी जगह शिफ्ट करने पर भड़का जैश, इमरान सरकार को दिखाई आंखें!
पाकिस्तान की सेना ने आतंक के आका मसूद अजहर को रावलपिंडी स्थित अपने बेस हॉस्पिटल से रविवार शाम करीब 7.30 बजे बहावलपुर के गोथ गन्नी स्थित जैश के कैंप में शिफ्ट कर दिया है। जैश ने पाकिस्तान सरकार पर भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव आगे झूकने का आरोप लगाया है।
आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अपने सरगना मसूद अजहर के मारे जाने की खबर को गलत बताया है। मीडिया में ऐसी खबर चली थी कि बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई में मसूद अजहर मारा गया है। जैश ने इस खबर को खारिज कर दिया है। हालांकि आतंकि संगठन जैश पाकिस्तान सरकार से नाराज बताया जा रहा है। खुफिया सूत्रों ने नाराजगी की वजह बताते हुए कहा है कि पाकिस्तान की सेना ने आतंक के आका मसूद अजहर को रावलपिंडी स्थित अपने बेस हॉस्पिटल से रविवार शाम करीब 7.30 बजे बहावलपुर के गोथ गन्नी स्थित जैश के कैंप में शिफ्ट कर दिया है। शिफ्ट करने के कुछ देर बाद ही जैश ने एक बयान जारी कर इमरान खान सरकार की आलोचना की। अपने बयान में जैश ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव आगे झूक रही है। खबर है कि अजहर गुर्दे की बीमारी से जूझ रहा है और अब तक उसका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा था। लेकिन अब उसे जैश के कैंप में भेज दिया गया है।
खुफिया सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान ने मसूद अजहर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। उस वक्त अजहर की सुरक्षा के लिए 10 पाकिस्तान स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो को तैनात कर दिया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जैश ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि अजहर जिंदा और ठीक है। अपने बयान में जैश ने यह माना है कि बालाकोट के उसके ठिकानों पर भारतीय वायु सेना ने हमला किया था, लेकिन किसी तरह के नुकसान से इनकार किया है। जैश ने कहा, "भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने इजरायल की मिसाइल से हम पर हमला किया था लेकिन अल्लाह के दूतों ने हमारी रक्षा की।"
आतंकी संगठन ने इमरान खान सरकार पर परवेज मुशर्रफ की पॉलिसी पर चलने का आरोप लगाया है। अपने बयान में जैश ने कहा है कि इमरान सरकार पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की राह पर चल रही है। 9/11 के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद मुशर्रफ ने तमाम आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
जैश ने भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को छोड़ने पर भी नाराजगी जताई है। जैश ने अपने बयान में कहा कि, ‘पहले पाकिस्तान सरकार ने भारतीय पायलट को छोड़ा और उसके बाद हमारे मदरसों पर कार्रवाई करने वाली है। वे दुश्मन के प्रति नरह हो रहे हैं, लेकिन अपने ही लोगों पर सख्त।’
बता दें कि कल (रविवार) अजहर की मौत की खबर आई थी। एक अपुष्ट ब्लॉग में दावा किया गया था कि भारतीय वायुसेना के कार्रवाई की रात मसूद अजहर वहीं मौजूद था। उसके बाद जैश ने बयान जारी कर मसूद अजहर की मौत को अफवाह बताया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Jaish-e-Mohammad
- Masood Azhar
- जैश-ए-मोहम्मद
- इमरान खान
- Imran Khan
- भारतीय वायुसेना
- सीआरपीएफ जवान
- पुलवामा आतंकी हमला
- अस्पताल
- पाकिस्तानी आर्मी
- आतंकी मसूद अजहर
- पाकिस्तान सरकार
- Pakistan Government