अब SC/ST के इन छात्रों को नहीं मिलेगी यूनिवर्सिटी फीस में छूट, जानें सरकार का क्या है नया प्लान
अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी (विकलांगता वाले व्यक्ति) श्रेणियों के 100% शुल्क माफी की अपनी नीति मौजूदा एकेडमिक सेशन 2020-21 से खत्म करने जा रही है। यूनिवर्सिटी अब आय प्रमाण पत्र के आधार पर फीस में छूट देगी।
मोदी सरकार द्वारा शिक्षा नीति में बदलाव करने के बाद छात्रों और उनके परिजनों के लिए कई चीजें बदलने वाली हैं। इसी बीच खबर है कि अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी (विकलांगता वाले व्यक्ति) श्रेणियों के 100% शुल्क माफी की अपनी नीति मौजूदा एकेडमिक सेशन 2020-21 से खत्म करने जा रही है। यूनिवर्सिटी अब आय प्रमाण पत्र के आधार पर फीस में छूट देगी।
जनसत्ता ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी है जिसके मुताबिक यह एक “प्रस्तावित नीति” है, इसे औपचारिक प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद 8 सितंबर तक अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि, अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने पिछले साल तक आरक्षित श्रेणियों का पूरा फीस माफ करने की अपने अनूठी नीति का पालन किया था। लेकिन इस साल से इस नीति में बदलाव किया जा रहा है। इसमें बदलाव की वजह राज्य और केंद्र सरकार के नियमों को बताया गया है। अब 100% छूट केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जिनकी सकल वार्षिक पारिवारिक आय प्रति वर्ष 3 लाख रुपये से कम है।
गौरतलब है कि पहले यह आय स्लैब SC / ST / PWD छात्रों के लिए नहीं थी। लेकिन अब इसमें कैटेगरी के आधार पर अंतर नहीं किया जाएगा। हालांकि, मौजूदा छात्रों के लिए पूर्ण छूट जारी रहेगी। यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि आरक्षण और वित्तीय सहायता के बीच अंतर है। अब इसे आय से जोड़ा जा रहा है। सभी एससी / एसटी छात्र जो आय के मापदंड में आते हैं, उन्हें 100% फीस माफी मिलेगी।
इस नीति में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर जनसंपर्क कार्यालय की तरफ से कहा गया कि यूनिवर्सिटी अपनी नीति को भारत सरकार और जीएनसीटीडी के नियमों के अनुसार करने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में एक स्पष्ट अधिसूचना सार्वजनिक रूप से रखी जानी चाहिए या छात्र समुदाय को सूचित किया जाना चाहिए, जिससे भ्रम दूर हो।
अंबेडकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर वित्तीय सहायता अनुभाग के तहत लिखा है कि विश्वविद्यालय SC, ST और PwD श्रेणियों से संबंधित सभी छात्रों को शिक्षण शुल्क की पूर्ण छूट प्रदान करता है। हालांकि, एडमिशन ब्रोशर से संबंधित लाइन गायब है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Sep 2020, 2:00 PM