‘कांग्रेस आवे छे, नवसर्जन लावे छे’ : राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद अल्पेश ठाकुर का ऐलान

राहुल गांधी गुजरात के पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा नेता अल्पेश ठाकोर द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे। राहुल गांधी की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के गांधीनगर में पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा नेता अल्पेश ठाकोर द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लिया। राहुल गांधी की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

ओबीसी एसटी एससी एकता मंच की गांधीनगर में आयोजित 'नवसर्जन गुजरात जनादेश' रैली में हिस्सा लेने के लिए राहुल जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां अल्पेश ठाकोर ने उनका स्वागत किया।

कांग्रेस नेता भारतसिंह सोलंकी ने पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से भी कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया था। हार्दिक पटेल की मुलाकात राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से हुई और उन्होंने चुनावी रणनीति के बारे में लंबी चर्चा की।

हार्दिक ने कहा, "मैं पाटीदार के हक के काम को लेकर प्रतिबद्ध हूं और पाटीदारों को अपने वोट बैंक के तौर पर देखने वाली बीजेपी के खिलाफ खुलकर काम करूंगा।" दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी समान रुख अपनाते हुए कहा, "मैं 2019 में बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध हूं, सिर्फ गुजरात में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में।"

एक महीना पहले बीजेपी में शामिल होने वाले निखिल सवानी ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। सवानी ने कहा कि राहुल गांधी के साथ उन्होंने पाटीदार आंदोलन से जुड़े अपने विचार साझा किए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Oct 2017, 3:26 PM