कोरोनाः संसद और कार्यक्रमों से गायब रह खुद को बचा रहे हैं पीएम, बुलाएं मुख्यमंत्रियों की बैठक- कांग्रेस
कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों से तत्काल बातचीत करनी चाहिए। साथ ही कांग्रेस ने कहा कि उठाए जा रहे कदमों को लेकर पीएम मोदी को देश को आश्वस्त करना चाहिए।
प्रधानमंत्री द्वारा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों से तत्काल बातचीत करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कोरोना को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “राज्य अपने स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं और प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करनी चाहिए।” पूर्व वित्तमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कोरोना वायरस पर ज्यादा काम नहीं कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से बात करनी चाहिए और महामारी के खिलाफ उपाय करने की प्रमुख जिम्मेदारी केंद्रीय गृहमंत्री की है।
कांग्रेस ने शुक्रवार को मांग की थी कि प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना वायरस पर समिति का नेतृत्व करना चाहिए, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है।कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री संसद में उपस्थित नहीं होकर और सार्वजनिक समारोहों से गायब रहकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह से महामारी को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं, उसे लेकर पीएम मोदी को देश को आश्वस्त करना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा कि “अगर महामारी के रोकथाम के लिए एक निश्चित क्षेत्र को अलग करने की जरूरत है, तो फैसले कौन लेगा? इसी वजह से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को कमेटी का हिस्सा होना चाहिए।
गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को देश में ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल को मिलाकर कुल चार नए मामले सामने आए हैं, जिससे अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 114 पहुंच गई है। देश में दो पीड़ितों की मौत हुई है। वहीं अब तक 13 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia