UPPSC में आरक्षित वर्ग की चयन प्रक्रिया में बदलाव पर भड़के अखिलेश, बोले- फैसला वापस नहीं लिया गया तो अदालत जाएंगे

अखिलेश ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीजेपी जब संविधान को ख़त्म नहीं कर पा रही है तो आरक्षण के हक़ को मारने के अलग-अलग तरीक़े निकाल रही है।"

खिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
खिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
user

नवजीवन डेस्क

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पीएससी के आरक्षित वर्ग की चयन प्रक्रिया में बदलाव के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर यूपी सरकार इस फैसले को समय रहते वापस नहीं लेती है तो हम अदालत जाएंगे। इसके साथ ही एसपी मुखिया ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने पार्टी पर लोगों के आरक्षण के हक को मारने के भी आरोप लगाए हैं।

अखिलेश ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीजेपी जब संविधान को ख़त्म नहीं कर पा रही है तो आरक्षण के हक़ को मारने के अलग-अलग तरीक़े निकाल रही है। बीजेपी सरकार आरक्षण के मुद्दे पर जो हीलाहवाली कर रही है, उसको 90% जनसंख्यावाला पीडीए समाज अच्छी तरह समझ रहा है।“


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो इसे कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। उन्होंने लिखा, “अगर यूपी पीएससी ने आरक्षित वर्ग की चयन प्रक्रिया में बदलाव के फ़ैसले को समय रहते वापस नहीं लिया तो इस फ़ैसले को ऊपरी अदालतों में चुनौती दी जाएगी।“

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia