अजित पवार के दावे से महाराष्ट्र में राजनीति भूचाल, बोले- इस बार चुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी, ये तो ब्रह्मा जी...

अजित पवार ने पार्टी की बैठक में कहा कि इस चुनाव में क्या होगा यह ब्रह्मा भी नहीं बता सकते। राजनीतिक जानकार उनके इस बयान को बहुत बड़ा मान रहे हैं। कई लोग उनके इस बयान को हार की तरफ इशारा मान रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बस एक चरण का चुनाव बाकी है। अंतिम चरण में चुनाव पहुंचने के बाद भी किसका पलड़ा भारी है यह कहना मुश्किल लग रहा है। हालांकि एनडीए गठबंधन के नेता अब भी 400 पार का पहाड़ा पढ़ने में लगे हैं लेकिन, जो हालात हैं उसको देखते हुए बहुमत का आंकड़ा अब दूर लगने लगा है। इसी बीच बीजेपी के सहयोगी दल के एक नेता ने कुछ ऐसा कह दिया है कि देश में राजनीतिक भूचाल आ गया है। बता दें कि अंतिम चरण के लिए एक जून को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को नतीजों की घोषणा की जाएगा। उससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित गुट) के अध्यक्ष अजित पवार ने यह कह दिया है कि इस बार चुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी, ये तो ब्रह्मा जी भी नहीं बता सकते हैं। उनके इस बयान से यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि एनडीए को इस चुनाव में अपनी जीत दूर दख रही है। ये बात अजित पवार को अहसास हो गया है इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में दो गठबंधन के बीच मुकाबला है। इंडिया और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल है। इनका मुकाबला एनडीए यानी बीजेपी गठबंधन, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट के साथ है। इस गठबंधन का नाम महायुति है। भले ही बीजेपी एनसीपी और शिवसेना को तोड़कर उसका एक धड़ा अपने गठबंधन में शामिल करने में कामयाब रही हो और महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कामयाब रही हो, लेकिन लोकसभा में उन्हें इसका फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में क्या होगा? इसकी भविष्यवाणी करना कठिन है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस बयान ने इंडिया गठबंधन की बढ़ती की उम्मीद बढ़ गई है।


दरअसल, अजित पवार ने पार्टी की बैठक में कहा कि इस चुनाव में क्या होगा यह ब्रह्मा भी नहीं बता सकते। राजनीतिक जानकार उनके इस बयान को बहुत बड़ा मान रहे हैं। कई लोग उनके इस बयान को हार की तरफ इशारा मान रहे हैं। न्यूज 18 इंडिया के मुताबिक, अजित पवार ने कहा कि ठाकरे से कोसों दूर अल्पसंख्यक समुदाय इस साल ठाकरे गुट के साथ चला गया, इसलिए इस चुनाव में क्या होगा यह तो ब्रह्मा भी नहीं बता सकते। पवार के ब्रह्मदेव वाले बयान पर तंज कसते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘मतदान ब्रह्मदेव नहीं करते है। जनता करती है। वो लोग हारने वाले हैं इसीलिए ब्रह्मदेव का को याद कर रहे हैं। जनता हमारे साथ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia