'लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारेंगे', तेजस्वी यादव का दावा

तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में वापस नहीं आएंगे। आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘मोदी हार गए हैं। वह चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश में एक नयी सरकार होगी, जो रोजगार सृजन की बढ़ती जरूरत के प्रति संवेदनशील होगी।’’

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारेंगे : तेजस्वी यादव
लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारेंगे : तेजस्वी यादव
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारने की भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष एक ‘‘बड़ा फैसला’’ ले सकते हैं।

उन्होंने पटना में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमारे चाचा ( जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार) पिछडों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला चार जून के बाद ले सकते हैं।’’

नीतीश कुमार के ‘‘महागठबंधन’’ से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में चले जाने के कारण तेजस्वी यादव को इस साल जनवरी में उप मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह जेडीयू अध्यक्ष के साथ फिर से गठबंधन करेंगे तेजस्वी ने यादव ने कहा, ‘‘यह बाद में देखा जाएगा’’।


तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में वापस नहीं आएंगे। आरजेडी नेता ने कहा, ‘‘मोदी हार गए हैं। वह चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश में एक नयी सरकार होगी, जो रोजगार सृजन की बढ़ती जरूरत के प्रति संवेदनशील होगी।’’

पिछले एक दशक में नीतीश कुमार ने दो मौकों पर बीजेपी से नाता तोड़ तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली आरजेडी के साथ गठबंधन किया। नीतीश का 1990 के दशक से भाजपा से गठजोड़ रहा है और आरजेडी से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने दोनों बार केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी नीत एनडीए में वापसी की।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक जून को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रस्तावित बैठक में भाग लेंगे, तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ हां, बैठक होगी तो हमलोग जाएंगे।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia