'कांग्रेस से जवाब मिलने के बाद PM मोदी ने गारंटी वाला ट्वीट डिलीट किया', खेड़ा बोले- मशरूम छोड़िए, बादाम खाना शुरू करिए

खेड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री होकर पीएम मोदी एक ट्रोल की तरह हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फैक्ट चेक में फंस न जाएं इसलिए उन्हें अपने एक ट्वीट को डिलीट तक करना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर लंबा चौड़ा ट्वीट करना भारी पड़ गया। पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तथ्यों के साथ हमला बोला, फिर बाकी नेताओं ने भी उन पर निशाना साधा। इसी बीच खबर है कि पीएम मोदी को अपनी एक ट्वीट डिलीट करनी पड़ी है। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने जनता के सामने झूठ परोसा। लेकिन जब कांग्रेस पार्टी की तरफ से करारा जवाब मिला तो ट्वीट डिलीट करना पड़ा। हमारी सरकारें अपनी गारंटी पूरी कर रहीं हैं। हमें वादे याद हैं लेकिन आप अपने वादे भूल गए। इसलिए मशरूम खाना छोड़िए, बादाम खाना शुरू करिए।“

खेड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री होकर पीएम मोदी एक ट्रोल की तरह हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फैक्ट चेक में फंस न जाएं इसलिए उन्हें अपने एक ट्वीट को डिलीट तक करना पड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी की सरकारों द्वारा किस राज्य में कितनी गारंटियों के लागू किया गया इसके बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने वादे याद हैं और उसे पूरा करने की पूरी कोशिश हो रही है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को बीजेपी के वादे याद दिलाते हुए पूछा, “100 स्मार्ट सिटी कहां हैं? गंगा मैया और महिला सुरक्षा को लेकर किए गए वादों का क्या हुआ? रुपए और पेट्रोल-डीजल की कीमतों का क्या हुआ?”

हर्ष तिवारी नाम के एक एक्स यूजर ने @harsht2024 आईडी से पीएम मोदी के पोस्ट के थ्रेड का स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शेयर किया है, जिसमें उनके द्वारा डिलीट किए गए ट्वीट के बारे में बताया गया है।


इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने भी पीएम मोदी पर पलटवार किया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने "गारंटी" के विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मुख्य विपक्षी दल पर उंगली उठाने से पहले ध्यान दें कि "मोदी की गारंटी" 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के साथ एक क्रूर मजाक है।

 उन्होंने प्रधानमंत्री पर झूठ, छल और कपट का आरोप लगाया और यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब विश्वासघात और जुमला है।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "नरेन्द्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार , ये 5 विशेषण हैं, जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। 100 दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था।"

उन्होंने कहा, "16 मई, 2024 को आपने यह भी दावा किया था कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से राय ली थी। पीएमओ में दायर आरटीआई ने आपके झूठ को उजागर करते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया।"

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (बीजेपी) में 'बी' का मतलब विश्वासघात है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला है।


उन्होंने सवाल किया, " प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठी भर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं, वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? 7 साल में 70 पेपर लीक का ज़िम्मेदार कौन? सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेचकर किसने छीनी 5 लाख सरकारी नौकरियाँ?"

 उन्होंने कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है तथा पिछले साल ही आम थाली की कीमत 52 प्रतिशत क्यों बढ़ गई?

 खड़गे ने दावा किया, "रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। आईसीयू में है या मार्गदर्शक मंडल में? आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रूपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख रुपये का कर्ज़ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia