प्रियंका-ज्योतिरादित्य को यूपी की कमान के बाद राहुल का ऐलान, ‘कांग्रेस अब बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेगी’

प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिधिया को यूपी कांग्रेस की जिम्मेदारी देने के बाद अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के जरिये वह प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेगी।

फोटोः <a href="https://twitter.com/INCIndia">@<b>INCIndia</b></a>
फोटोः @INCIndia
user

नवजीवन डेस्क

दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बैकफुट पर नहीं, फ्रंटफुट पर खेलेगी। उन्होने प्रदेश में नई राजनीति की नींव रखने की बात करते हुए कहा कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य पार्टी के कर्मठ और मजबूत नेता हैं और इन दोनों युवा नेताओं के माध्यम से वह उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलना चाहते हैं।

राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दो महीने के लिए उत्तर प्रदेश नहीं भेजा है। बल्कि उन्होंने दोनों नेताओं को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सच्ची विचारधारा यानि गरीबों, कमजोरों, सबको साथ लेकर आगे बढ़ने और विकास की विचारधारा के लिए लड़ने के मिशन पर भेजा है। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य इस दिशा में काम करेंगे और उत्तर प्रदेश के युवाओं को जो चाहिए वह कांग्रेस पार्टी दे सकती है।”

बहन प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उनकी बहन जो काफी कर्मठ हैं, वह अब उनके साथ काम करेंगी। उन्होंने कहा, “हम बैकफुट पर कहीं नहीं खेलने वाले हैं। हम न गुजरात में बैकफुट पर खेलेंगे, न उत्तर प्रदेश में, कहीं भी हम बैकफुट पर नहीं खेलेंगे। हम राजनीति जनता के लिए करते हैं, विकास के लिए करते हैं और जहां भी हमें अवसर मिलेगा, हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे। मुझे लगता है कि इस कदम से उत्तर प्रदेश में एक नये तरीके की सोच आएगी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।”

प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि बीजेपी की सरकार ने सबकुछ बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, “हम उत्तर प्रदेश के लोगों, युवाओं और किसानों से कहना चाहते हैं कि आपने बहुत समय बर्बाद किया। आप इनको हटाइए, हम आपको एक नई दिशा देंगे। हम चाहते हैं कि यूपी नंबर वन प्रदेश बने। हम यूपी के योवाओं के साथ एक नया सपना पूरा करना चाहते हैं। प्रियंका और ज्योतिरादित्य को कमान देने का हमारा यही लक्ष्य है और इससे बीजेपी वाले भी थोड़े घबराए हुए हैं।”

एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव का हमेशा बहुत आदर करते रहे हैं। दोनों दलों से आगे गठबंधन की किसी संभावना पर उन्होंने कहा, “मायावती जी और अखिलेश जी ने अपना गठबंधन बनाया है और हम तीनों का लक्ष्य बीजेपी को हराना है। हमारी मायावती जी और अखिलेश जी से कोई दुश्मनी नहीं है, मगर हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ना है। इसलिए अब हम उत्तर प्रदेश में पूरे दम से लड़ेंगे। अगर वे आगे बातचीत करना चाहते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मायावती और अखिलेश यादव का वह सम्मान करते हैं और हमारी विचारधारा में बहुत समानता है। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है और जहां भी हमारा मायावती जी और अखिलेश जी के साथ सहयोग होगा, हम करने के लिए तैयार है। जहां भी बीजेपी को हराने के लिए एक साथ काम कर सकते हैं, हम करेंगे। लेकिन कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस पार्टी की जगह बनाना हमारा काम है और हमने इसी के लिए यह बड़ा स्टेप लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia