हिंदुत्व समर्थकों की धमकी के बाद ‘आई लव मुस्लिम्स’ लिखने वाली छात्रा ने की खुदकुशी
बेंगलुरु के चिकमंगलूर में छात्रा धन्याश्री ने भगवा संगठनों की ओर से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से खुदकुशी कर ली है। छात्रा ने व्हाट्सअप पर ‘आई लव मुस्लिम्स’ का सन्देश लिखा था।
बेंगलुरु में चिकमंगलूर के नजदीक मुदीगीर शहर में छात्रा धन्याश्री ने भगवा संगठनों की ओर से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से खुदकुशी कर ली है। छात्रा ने सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान ‘आई लव मुस्लिम्स’ सन्देश लिखा था। उसका यह संदेश वायरल हो गया था। इस संदेश से नाराज बीजेपी और बजरंग दल के नेताओं ने छात्रा को धमकाना शुरू कर दिया।
छात्रा धन्याश्री के शव के पास से पुलिस को एक नोट भी मिला है। नोट में प्रताड़ना के लिए उन्होंने पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में आरोपी बीजेपी के युवा ईकाई के नेता अनिलराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि 20 साल की धन्याश्री 5 जनवरी को अपने एक दोस्त संतोष के साथ व्हाट्सअप पर चैट कर रही थी। इस दौरान दोनों के बीच जाति और धर्म को लेकर बहस के दौरान धन्याश्री ने लिखा, “मैं मुसलमानों से प्यार करती हूं।” नाराज संतोष ने उसकी बातचीत के स्क्रीनशॉट को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों के साथ भी शेयर कर दिया और ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद बीजेपी की युवा ईकाई के अनिलराज समेत कुछ अन्य नेता धन्याश्री के घर गए और उसे और उसकी मां को धमकाया। इसके अगले ही दिन धन्याश्री ने आत्महत्या कर ली।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia