MCD पर आप का फिर कब्जा, महेश खींची चुने गए दिल्ली नगर निगम के नए मेयर

मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे। लेकिन, इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 133, जबकि बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले। महेश खींची करोलबाग के देवनगर से पार्षद हैं।

दिल्ली नगर निगम के नए मेयर महेश खींची
दिल्ली नगर निगम के नए मेयर महेश खींची
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली नगर निगम में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने अपने नाम का झंडा बुलंद किया है। ‘आप’ उम्मीदवार महेश खींची मेयर चुनाव में विजयी हुए हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोटों से हरा दिया।

महेश खींची ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, “मैं उन सभी पार्षदों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे जीत दिलाई है। इसके साथ ही मैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा। हमारे शीर्ष नेतृत्व का भी मैं दिल से धन्यवाद करता हूं।”

उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम सिर्फ आम आदम पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बेहद सुचारू रही और विश्वास दिलाया कि सभी पार्षद पूरी मेहनत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारा एकमात्र उद्देश्य दिल्ली का विकास करना है और वह हम किसी भी कीमत पर करेगे रहेंगे।”

 मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े थे। लेकिन, इसमें से दो वोट अमान्य करार दे दिए गए। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश खींची को 133, जबकि बीजेपी के किशन लाल को 130 वोट मिले। महेश खींची करोलबाग के देवनगर से पार्षद हैं। शैली ओबेरॉय के बाद अब वह मेयर पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था।


मेयर पद के लिए अप्रैल 2024 में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की ओर से प्रत्याशी घोषित कर दिए गए थे। लेकिन, पीठासीन अधिकारी ने यह कहकर फाइल लौटा दी थी कि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई सिफारिश नहीं थी। इसके मद्देनजर नया मेयर चुने जाने तक शैली ओबेरॉय का कार्यकाल बढ़ाया गया था।

तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन दिनों जेल में थे, इसलिए वह इस संबंध में किसी भी प्रकार की सिफारिश नहीं कर पाए थे।

इससे पहले, दिसंबर 2022 में जब नगर निगम के चुनाव हुए थे, तो आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद ‘आप’ पार्षद शैली ओबेरॉय फरवरी 2023 में महापौर बनी थीं। अप्रैल 2024 में मेयर पद का चुनाव टल गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia