एक केस, सदस्यता रद्द और सरकारी आवास खाली करने का आदेश, राहुल गांधी बोले- सच बोलने की कीमत चुकाई

बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह घर मुझे ह‍िंदुस्‍तान की जनता ने द‍िया था। जहां मैं 19 साल से रह रहा था, मैं उनका धन्‍यवाद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है।

बंगला खाली कर जाते राहुल गांधी
बंगला खाली कर जाते राहुल गांधी
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। राहुल गांधी रविवार को 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंपने के साथ ही इस घर को अलविदा कह गए। वो बीते 19 साल से इस घर में रह रहे थे।

बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह घर मुझे ह‍िंदुस्‍तान की जनता ने द‍िया था। जहां मैं 19 साल से रह रहा था, मैं उनका धन्‍यवाद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है और सच बोलने की जो भी कीमत है मैं उसे चुकाने के लिए तैयार हूं।


वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'भाई ने जो बोला वो सच है. उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये सब हो रहा है वो बहुत हिम्मत वाले हैं। मैं भी उनके साथ हूं।'

कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा सरकारी बंगला खाली करने का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी बंगला खाली करने आए कर्मचारियों से बात करते और उनके साथ फोटो खींचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी घर के दरवाजे को भावुक नजरों से देख रहे हैं। इसमें राहुल के भाषण के उस भाग का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें वो कह रहे हैं, “52 साल हो गए आज तक उनके पास अपना घर नहीं है। हमारे परिवार का जो घर है वो इलाहाबाद में है, पर वह भी हमारा नहीं है। मां से पूछा कि मां कहां जाना है, तो मां कहती है कि नहीं मालूम कहां जाना है। मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था।“ इस वीडियो के अंत में राहुल बंगले की चाभी एक कर्मचारी को सौंपते हैं और वहां से निकल जाते हैं।


बता दें कि मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के तुरंत बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई। कोर्ट द्वारा 30 दिन के लिए सजा को सस्पेंड रखने की बात कही गई थी लेकिन उसका भी इंतजार नहीं किया गया। इतना ही नहीं आनन-फानन में उन्हें बंगला खाली करने के भी आदेश दे दिए गए। और रविवार को राहुल गांधी बंगला खाली कर उसकी चाभी कर्मचारियों को सौंप कर उस घर से विदा हो गया जहां वो 19 सालों से रह रहे थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia