लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी कार, शिक्षक के लिए इंटरव्यू देने जा रहे सभी 8 युवकों की मौत

कार में सवार सभी 8 युवक लखनऊ से आगरा की डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस में शिक्षक के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे। भीषण हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

फोटो: सोशल माडिया
फोटो: सोशल माडिया
user

नवजीवन डेस्क

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे भीषण हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार बेकाबू होकर अपने आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर लगते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक कार में सवार 7 युवक जौनपुर और एक युवक आजमगढ़ का रहने वाला था। सभी लोग लखनऊ से आगरा के डॉ भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के खंदारी कैंपस में शिक्षक के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक लखनऊ की तरफ से आरही अर्टिगा कार की रफ्तार काफी तेज थी।

तेज रफ्तार के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार और ट्रक दोनों के टायर अचानक फट गए जिससे कार ट्रक के नीचे घुस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक सभी 8 लोगों में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी आठ युवक इंटरव्यू देने के लिए लखनऊ से आगरा आरहे थे।

सभी 8 मृतकों के नाम

1. सदाफल यादव (जौनपुर)

2. कमलेश यादव (जौनपुर)

3. कमलेश कुमार पांडे (आजमगढ़)

4. अखिलेश यादव (जौनपुर)

5. राजेश यादव (जौनपुर)

6. राकेश (जौनपुर)

7. नागेश यादव (जौनपुर)

8. अनिल कुमार (निवास स्थान उपलब्ध नहीं)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia