यूपी: 2017 में 195 दंगे में 44 की मौत, सीएम और डीजीपी का बयान, 1 साल में नहीं हुआ कोई दंगा

सीएम और डीजीपी के बयानों से अलग आंकड़े कुछ और ही कहानी बताते हैं। 2017 में यूपी में 195 दंगों की घटनाओं को रिपोर्ट किया गया जिनमें 44 लोगों की हत्या हुई और 542 घायल हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में यूपी में कोई दंगे की घटना नहीं हुई है। हाल ही में कासगंज में हुए दंगे को उन्होंने दो समूहों के बीच हुआ टकराव बताया और दावा किया कि उसे समय रहते काबू कर लिया गया था।

13 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी त्रिपूरा में यह कहा था कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद पिछले 10 महीने में न तो कोई दंगे की घटना हुई है और न ही राज्य में कहीं कर्फ्यू लगा है।

सीएम और डीजीपी के बयानों से अलग आंकड़े कुछ और ही कहानी बताते हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक, 2017 में देश में 822 साम्प्रदायिक घटनाएं हुईं जिनमें 111 लोग मारे गए और 2384 लोग घायल हुए। दंगों की घटनाओं से संबंधित राज्यों की बनी सूची में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है। 2017 में यूपी में 195 दंगों की घटनाओं को रिपोर्ट किया गया जिनमें 44 लोगों की हत्या हुई और 542 घायल हुए।

यह तब है जब सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं होगा। और अब वे इसे पूरे आंकड़े को नकार रहे हैं। इतना ही नहीं, उनकी सरकार में पुलिस के मुखिया जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी ओपी सिंह भी इसे मानने से इंकार कर रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह आंकड़ा योगी आदित्यनाथ की पार्टी बीजेपी के नेता और देश के गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने 6 फरवरी को संसद में साझा किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia