जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए, पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 2 आतंकियों के मारे जानेे की खबर है। गुरुवार देर रात शुरु हुई मुठभेड़ शुक्रवार शाम तक चली।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षबालों और आतंकियों के बीच चल रहा मुठभेड़ खत्म हो गया है। गुरुवार देर रात शुरू हुई ये मुठभेड़ शुक्रवार शाम तक चली, जिसमें 2 आतंकी मारे गए, जबकि 4 जवान शहीद हुए हैं। इनमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेकटर, बीएसएफ के एक जवान और जम्मू-कश्मीर के 2 पुलिसकर्मी शामिल हैं। एहतियातन इलाके में इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के बाबगुंडा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद उनकी घेराबंदी कर घरों की तलाशी शुरू की गई। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। जबकि 8 जवानों के घायल होने की खबर है। 2 आतंकियों को ढेर किया गया है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को दो तरफा लड़ाई लड़नी पड़ रही है। एक तरफा जहां आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है वहीं सीमा पार से भी गोलीबारी जारी है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। 2 दिन में अबतक पाकिस्तान 35 बार सीजफायर तोड़ चुका है। आज भी कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने पुंछ, मेढर, बालाकोट और कृष्ष्णाघाटी में मार्टार दागे। यह लगातार आठवां दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia