मेरठ में एक साथ 25 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ रेड ज़ोन में है और संक्रमण का खतरा बरक़रार है। लिहाजा शहरी क्षेत्र में कोई राहत नहीं मिलेगी। शहरी क्षेत्र के उद्योग, व्यापर, दुकान-दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। मेरठ जनपद में फ़िलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी।
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में आज से लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत हो गई है। शर्तों के साथ लोगों को केंद्र सरकार की ओर से राहत दी गई है। इस बीच कोरोना के मामले में कमी देखने को नहीं मिल रही है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 238 सैंपल की जांच के दौरान 25 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, इनमें से एक मरीज की देर रात मौत होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा सात पर पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें- मजदूरों से किराया वसूल रही रेलवे, मंत्रालय पीएम राहत कोष में 151 करोड़ का चंदा दे रहा, जरा ये गुत्थी सुलझाइए: राहुल
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले से कुल 238 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। इनमें किदवई नगर निवासी 58 वर्षीय अधेड़ को सांस की बीमारी के चलते शनिवार की रात मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जिसकी देर रात मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 141 पर पहुंच गया है।
उधर, इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है, क्योंकि एक साथ इतने व्यक्तियों की चेन को तलाशना जहां मुश्किल होगा। वहीं, इतने लोगों के संक्रमित मिलने के बाद इनके संपर्क में आए व्यक्तियों को तलाश करना भी अधिकारियों के सामने एक टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। एक दिन में रिकॉर्ड 25 संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने पूरे शहर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ रेड ज़ोन में है और संक्रमण का खतरा बरक़रार है। लिहाजा शहरी क्षेत्र में कोई राहत नहीं मिलेगी। शहरी क्षेत्र के उद्योग, व्यापर, दुकान-दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। मेरठ जनपद में फ़िलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े उद्योग और संस्थानों को ही संचालन की अनुमति होगी। बता दें, मेरठ की नवीन सब्जी मंडी कोरोना संक्रमण का बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। यहां 150 लोगों की रैंडम सैंपलिंग करवाकर नमूने जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को 50 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें 12 पॉजिटिव पाए गए। अभी 100 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
इसे भी पढ़ें- मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के घर लौटने का यात्रा खर्च उठाएगी कांग्रेस : सोनिया गांधी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia