बाराबंकी में जहरीली शराब से 12 की मौत, आबकारी विभाग और डॉक्टरों की अलग-अलग दलील
यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में हिस्सा लेने गए थे। इस मामले पर आबकारी विभाग और डॉक्टरों की अलग-अलग दलीलें सामने आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक के बाद एक 12 लोगों की मौत से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला बाराबंकी के नवाबगंज तहसील का है। खबरों के मुताबिक सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने गए थे। इसी दौरान इन लोगों ने जहरीली शराब पी। शराब पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, इन लोगों ने स्प्रिट और जहरीली शराब का सेवन किया था। वहीं आबकारी विभाग की अलग ही दलील है। आबकारी विभाग का कहना हैं मौतें ठंड की वजह से हुई हैं।
बाराबंकी के एडीएम अनिल कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, और उनके रिश्तेदार शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कई लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भी भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर घटना के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है। घटना के बाद एक जांच टीम बाराबंगी के खुर्द गांव पहुंचीं, जहां लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल प्रशासन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia