वर्ल्ड कप 2019: जिस क्रिकेटर ने इंग्लैंड को बनाया विश्व विजेता उसके भाई को मारी गई 8 गोली, सदमे में परिवार

इंग्लैंड को विश्व कप विजेजा बनाने वाले जोफ्रा आर्चर के भाई की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बारबाडोस में जोफ्रा के भाई ब्लैकमैन के साथ यह घटना तब घटित हुई जब जोफ्रा विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले जोफ्रा आर्चर के भाई की बारबाडोस में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, जोफ्रा के भाई एशेंटियो ब्लैकमैन महज 24 साल के थे और जिस दिन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला था, उसी दिन उन्हें घर के बाहर गोली मार दी गई।

बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद जोफ्रा आर्चर सदमे में चले गए थे। इस बात की पुष्टी उनके पिता ने की। आर्चर के पिता फ्रैंक ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आर्चर का भाई उनका हम उम्र था, वो काफी करीब थे। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद जोफ्रा सदमे में चले गए थे लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा।”

वर्ल्ड कप 2019: जिस क्रिकेटर ने इंग्लैंड को बनाया विश्व विजेता उसके भाई को मारी गई 8 गोली, सदमे में परिवार

खबरों के मुताबिक जोफ्रा के भाई ब्लैकमैन की हत्या 31 मई के उनके घर के बाहर ही कर दी गई थी। इस समय जोफ्रा आर्चर विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेल रहे थे। बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया था जब वो अपने घर से बाहर बैठे हुए थे। हमलावरों ने उनकी कार पर गोलीबारी की जिसमें उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैकमैन पर 8 गोलियां दागी गई। जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त ब्लैकमैन की गर्लफ्रेंड और उसका चार साल का बच्चा घर के अंदर थे।

वर्ल्ड कप 2019: जिस क्रिकेटर ने इंग्लैंड को बनाया विश्व विजेता उसके भाई को मारी गई 8 गोली, सदमे में परिवार

गौरतलब है कि जोफ्रा ने अपनी टीम की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी भी की है। उन्होंने विश्व कप के 11 मैचों में कुल 20 विकेट लिए है। इतना ही नहीं जोफ्रा विश्व कप के एक सीजन में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। इंग्लैंड के चैंपियन बनने में जोफ्रा का भी अहम योगदान रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 17 Jul 2019, 10:51 AM